Tuesday, 17 May 2022 00:00
admin
कुछ लोग ATM कार्ड का क्लोन बनाकर उनके एकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं। ऐसी गैंग के दो शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस आसाम से दस्तयाब कर लाई हैं। पाली जिले में उन्होंने कितनी वारदातें की हैं। रिमांड के पुलिस पता करेगी।
पाली। ATM का उपयोग नहीं आने के चलते कई लोग वहां खड़े लोगों से रुपए निकालने के लिए मदद लेते हैं। इसी का फायदा उठाकर कुछ लोग ATM कार्ड का क्लोन बनाकर उनके एकाउंट से रुपए निकाल लेते हैं। ऐसी गैंग के दो शातिर आरोपियों को कोतवाली पुलिस आसाम से दस्तयाब कर लाई हैं। पाली जिले में उन्होंने कितनी वारदातें की हैं। रिमांड के पुलिस पता करेगी।
SP राजन दुष्यंत ने बताया कि 22 सितम्बर 2021 को कुम्हारों का बास निवासी सत्यप्रकाश पुत्र मोतीसिंह ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि 7 सितम्बर 2021 को नहर रोड यूनियन बैंक एटीएम पर वह रुपए निकालने गया था। वहां पहले से कुछ लोग खड़े थे। एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड का उन्होंने क्लोन बना दिया तथा उनके एकाउंट से 22 हजार रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर उन्हें इसकी जानकारी हुई। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की तथा 30 सितम्बर 2021 को वारदात में शामिल बॉबी पुत्र जगपाल व अजय पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार भी जब्त की थी।
आसाम से पकड़ लाई आरोपियों को पुलिस
इस मामले में दो आरोपी फरार चल रहे थे। उनके आसाम के बारपेटा में होने की खबर मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस की एक टीम वहां पहुंची। वहां से रोहतक (हरियाणा) के सिटी गेट थाना क्षेत्र के सांसी बस्ती करतारपुरा निवासी 28 वर्षीय सन्नी सांसी पुत्र जगपाल सांसी व दिल्ली के राजापार्क थाना क्षेत्र के बेस्टफ्रेड कॉलोनी जी ब्लॉक निवासी 33 वर्षीय मुकेश पुत्र सुरेश सांसी को दस्तयाब कर पाली लाई।
पांच राज्यों में की सैकड़ों वारदातें
आरोपियों ने राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र , आसाम, मध्यप्रदेश राज्यों में लोगों की एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने के बहाने उनके एटीएम कार्ड का क्लोन बनाकर उनके खातों से रुपए निकालने की सैकड़ों वारदातों को अंजाम दिया हैं।
ऐसे देते थे लोगों से ठगी
एटीएम से रुपए निकालने में मदद करने के बहाने आरोपी एटीएम कार्ड लेकर मैग्नेटिक टेप को डिवाइस मशीन से स्वेप कर लेते थे और कुछ समय बाद मैग्नेटिक टेप को खाली एटीएम कार्ड में फीड कर लते थे। जिससे नया एटीएम क्लोन तैयार हो जाता था।